chandrashekhar azad
Chandrashekhar Azad

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह प्रदर्शन उग्र हो चुका है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में कैम्पस के अंदर दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों को पीटे जाने के बाद अब विश्वविद्यालयों में भी प्रदर्शन तेज़ हो गया है।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने कैब, एनआरसी का विरोध करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर ने ट्वीट करके बताया कि, बाबा साहेब अम्बेडकर कहते थे कि मेरे जाने के बाद ये मत समझना कि मैं मर गया, जब तक संविधान जिंदा है, मैं जिंदा हूँ, बस संविधान को मत मरने देना।

CAA-NRC के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे चंद्रशेखर, बोले- संविधान विरोधी एक्ट नहीं चलेगा

हम बाबा साहेब को मरने नही देंगे। हम संविधान की आखिरी सांस तक रक्षा करेंगे। हम 20 दिसंबर जामा मस्जिद से ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

चंद्रशेखर रविवार को जामिया के छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का साथ देने पहुंचे थे। वो लगातार कैब और एनआरसी का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

JNU छात्रों पर लाठीचार्ज इतिहास का काला दिन है, ये मनुवादी नहीं चाहते गरीब का बच्चा पढ़े : चंद्रशेखर

बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों के आमजन और देशभर के कई छात्र संगठन इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

साथ ही मुस्लिम समाज भी इस कानून को संविधान और उनके साथ की गई नाइंसाफी बता रहा है। नागरितकता कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए ग़ैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here