movie chhapaak
Chhapaak Movie tax free in MP and Chhattisgarh

दीपिका पादुकोण की कल 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘छपाक’ को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। दरअसल यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता और उसके संघर्ष लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। हालांकि दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद इस फिल्म को बायकॉट करने का ट्रैंड बुधवार को ट्विटर पर चलाया जा रहा था।

वहीं इस फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और ट्वीट कर कहा- ”दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ”।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय दूसरी ट्वीट में कहा- ”यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है”।

वहीं इस फिल्म को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है और सभी लोगों को फिल्म देखने के लिए अपील किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ”समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म “छपाक” (Chhapaak Movie) को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें”।

आपको बता दें की रविवार की रात दिल्ली के जेएनयू के छात्रों पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसका आरोप बीजेपी छात्र विंग एबीवीपी और और उनके द्वारा बाहर से बुलाये गुंडों पर लगा है। वहीं बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दिल्ली आकर जेएनयू के इन घायल छत्रों का हाल जानने के लिए वहाँ गयी थी। जिसके बाद बीजेपी के नेता और उनके आईटी सेल से ‘छपाक’ फिल्म को बैन करने का अपील किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here