varanasi abvp
Varanasi ABVP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को तगड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एबीवीपी को करारी शिकस्त देते हुए छात्रसंघ की सभी चार सीटों पर जीत हासित की है।

संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला ने एबीवीपी के हर्षित पांडेय को दोगुने से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर चन्दन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्रा और पुस्तकालय मंत्री के पद पर रजनीकान्त दुबे को चुना गया। जीतने वाले चारों उम्मीदवार एनएसयूआई के हैं।

बता दें कि इन सभी सीटों पर पहले एबीवीपी का कब्ज़ा था। 2019 में हुएछात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को सभी चार सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार बाज़ी पूरी तरह पलट गई। माना जा रहा है कि एबीवीपी को इस हार का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि देशभर में छात्र सरकार के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।

छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई को मिली जीत पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संपूर्णानंद संस्कृत वि वि के छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई की चारों पदों पर विजय से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।

वहीं वाराणसी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुँवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन एबीवीपी की हार और एनएसयूआई की जीत यह दर्शाती है कि जनता अब कांग्रेस के साथ है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी जिस तरह से छात्रों को निशाना बना रही है आज उसी के जवाब में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की छात्र संगठन एबीवीपी की करारी हार हुई है और कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here