एक आम युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर के डी एम के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत हटाने के आदेश दिये हैं। भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा,

सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।

यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”

 

मामला 22 मई का है। सोशल मीडिया में सूरजपुर के डी एम रणबीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया। वीडियो में डीएम ने पहले युवक का फ़ोन छीन कर तोड़ा, फिर थप्पड़ मारा।

इतना ही नहीं, इसके बाद पुलिस कर्मियों को भी युवक पर लाठी भांजने का आदेश दिया।

वीडियो वायरल होते ही जनता ने सूरजपुर कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की माँग करनी शुरु कर दी। ट्विटर पर #SuspendRanbirSharmaIAS हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

मामले को संज्ञान में लेते हुये छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित युवक से और उसके परिवार से माफी मांगी है।

साथ ही रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here