
पांच राज्यों की विधानसभा के लिए मतगणना अभी भी जारी है। लेकिन छत्तीसगढ़ में 15 सालों से सत्ता में रही भाजपा के लिए अब सत्ता से विदाई तय हो गई है।
छत्तीसगढ़ से आए रूझानों के अनुसार राज्य में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत पर अपनी पकड़ बना ली है। काग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 15 सालों से सत्ता में रही है। इन विधानसभा चुनाव में भाजपा को राज्य की लगभग 25 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस ‘मध्य प्रदेश’ में अच्छा प्रदर्शन कर रही है
साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा के महज 18 सीटों पर सिमट ने की उम्मीद है।
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।
5 में से 3 राज्यों में कांग्रेस आगे, कांग्रेस मुक्त करने चले मोदी की लहर 2019 से पहले रुकी
शुरुआती रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे नज़र आ रही है।