
2013 में मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय पटल पर नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का जिस तरह वर्चस्व बढ़ा, उसके चुनावी नतीजे 2014 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिले।
ठीक उसी तरह 2019 की तैयारी के मद्देनजर 2018 में पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है ।
इससे मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने पर भी सवाल उठने लगा है कि सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी को इस तरह से राष्ट्रीय पटल से गायब करना आसान नहीं है ।
जब आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं तो उनमें सभी में कांग्रेस आगे चल रही है हालांकि कई जगह कांटे की लड़ाई होने की वजह से नतीजे ऊपर नीचे हो रहे हैं
लेकिन 12:00 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि इन राज्यों में कौन जीतेगा।
हालांकि अभी तक आए रुझान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि अभी तक चल रहा पीएम मोदी का विजय रथ अब आगे नहीं बढ़ पाएगा और कम से कम 2 या 3 राज्यों में तो हार मिलनी तय है