पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। इन पांचों राज्यों में बीजेपी पिछड़ती नज़र आ रही है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों के मुताबिक बीजेपी की हार लगभग तय हो गई है।

बीजेपी की यह हार अब टीवी चैनलों पर बैठे उनके प्रवक्ताओं के चेहरे और बोलने के तरीके से भी साफ नज़र आ रही है। चैनलों पर बीजेपी की इस हालत का विश्लेषण किया जा रहा है,

पार्टी के प्रवक्ताओं से पूछा जा रहा है कि मोदी लहर के ज़रिए पूरे भारत के नक्शे को भगवा कर देने का दावा करने वाली बीजेपी की इस हालत के लिए कौन ज़िम्मेदार है।

हालांकि बीजेपी प्रवक्ता अभी इन सवालों से बचते नज़र आ रहे हैं, मगर चैनलों पर बैठे पैनलिस्ट और एंकर लगातार पांचों राज्यों में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन का विश्लेषण कर रहे हैं।

15 साल बाद छत्तीसगढ़ में ढहा बीजेपी का किला! भारी बहुमत के साथ कांग्रेस बना रही है सरकार

लेकिन इन विश्लेषणओं में बीजेपी की ध्रुविकरण की सियासत का कहीं कोई ज़िक्र नहीं हो रहा। एंकर बीजेपी प्रवक्ताओं से यह पूछते नज़र नहीं आ रहे कि क्या जनता ने अब ध्रुविकरण की राजनीति को नकार दिया है।

पूर्व समाजवादी पार्टी की नेता पंखुड़ी पाठक ने इसको लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “प्रिय मीडिया बंधुओं, थोड़ा विश्लेषण हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कर लीजिएगा। वह इस चुनाव के सबसे बड़े ‘स्टार प्रचारक’ थे और खूब ‘बजरंग बली-अली’ कर के आए थे। इनकी राजनीति पर भी कुछ टिप्पणी हो जाए। धन्यवाद”।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से आगे नज़र आ रही है।

Results : BJP नेताओं ने तो उम्मीद छोड़ दी है लेकिन गोदी मीडिया के एंकर अभी भी बचाव में जुटे हैंः कुमार विश्वास

वहीं, तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पूर्ण बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मिज़ोरम में एमएनफ़ आगे है। अभी तक के रुझान/नतीजे-

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों को लेकर अब तक आए रुझान में कांग्रेस 60 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करती दिख रही है, जबकि बीजेपी महज 20 सीट पर आगे चल रही है, वहीं 10 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को बढ़त है।

राजस्थान

राजस्थान में अब तक आए 199 सीटों के रुझान में कांग्रेस 100 सीट पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर दिख रही है, जबकि बीजेपी 77 सीटों पर आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अब तक आए 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के करीब पहुंच चुकी है, तो वहीं बीजेपी को 105 सीटों पर बढ़त हासिल है।

तेलंगाना

तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति 93 सीटों पर बढ़त के साथ तो दो-तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 119 सदस्यीय विधानसभा में महज़ 18 सीटों पर बढ़त हासिल है।

मिज़ोरम

मिज़ोरम के शुरुआती रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को महज 7 सीट पर बढ़त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here