पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। इन पांचों राज्यों में BJP की हालत ख़राब नज़र आ रही है। अभी तक आए रुझानों और नतीजों के मुताबिक बीजेपी की हार लगभग तय हो गई है।


BJP की यह हार अब टीवी चैनलों पर बैठे उनके प्रवक्ताओं के चेहरे और बोलने के तरीके से भी साफ नज़र आ रही है।

लेकिन अभी तक जिसने हार नहीं मानी है वह पार्टी के नेता नहीं बल्कि गोदी मीडिया के एंकर हैं। जो BJP के लिए आ रहे नाकारात्मक नतीजों में भी जीत की उम्मीद तलाश रहे हैं।

मीडिया के इस रवैये पर मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने तो उम्मीद छोड़ दी है लेकिन पार्टी के पक्षकार एंकर अभी भी बचाव में जुटे हैं।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, “पार्टी के नेताओं-प्रवक्ताओं ने तो उम्मीद छोड़ दी है लेकिन TV के “एंकर-पक्षकार” अभी भी बचाव में जुटे पड़े हैं! इसे कहते हैं निष्ठा”।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे नज़र आ रही है।

वहीं, तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पूर्ण बहुमत की तरफ़ बढ़ रही है और मिज़ोरम में एमएनफ़ आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here