arvind kejriwal
Arvind Kejriwal

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ़ हो चुके हैं। जहां जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन अब सरकार बनाने जा रहा है। वहीं इस चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस और राजद गठबंधन झारखण्ड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच चुकी है।

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 46 सीटों की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

इस जीत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘झारखंड की जनता ने भी CAB और NRC को नकार दिया है। अब जनता सिर्फ काम पर वोट देना चाहती है।’

वहीं बीजेपी को अब झारखण्ड की गद्दी खाली करने का वक़्त आ गया है। जहां चुनावी नतीज़े में बीजेपी 25 सीटों पर लगभग सिमटने वाली है। झारखण्ड की जनता ने बीजेपी की रघुवर सरकार को कुर्सी से बेदखल कर दिया है। जहाँ अब कांग्रेस जेएमएम और राजद गठबंधन नेता हेमंत सोरेन झारखण्ड की सीएम कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

झारखंड : हेमंत सोरेन बोले- मैं इस जीत के लिए लालू यादव और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं

बता दे कि चुनावों में बीजेपी की तरफ़ से राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता कानून के मुद्दे को भी भुनाने की जमकर कोशिश की गई। लेकिन जनता ने इन सभी भावनात्मक मुद्दों पर स्थानीय मुद्दों को तरजीह दी और बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

ग़ौरतलब है कि झारखंड में आखरी चरण के चुनाव 17 दिसंबर को हुए थे, जिसमें 16 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे। इन 16 सीटों में बीजेपी सिर्फ 4 सीटों पर ही आगे हैं। आखरी चरण के मतदान नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुए थे, इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी को ये नुकसान नागरिकता कानून लाने की वजह से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here