hemant soren
Hemant Soren

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ़ हो चुके हैं। जहां जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन अब सरकार बनाने जा रहा है। वहीं इस चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस और राजद गठबंधन झारखण्ड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच चुकी है।

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 46 सीटों की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं जेएमएम नेता और झारखण्ड के होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा कि ”मैं झारखण्ड में गठबंधन की इस जीत को लेकर लालू यादव, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को तहे दिल से शुक्रिया और आभार प्रकट करता हूँ”।

झारखंड: BJP हारी, AIMIM की जमानत जब्त, जनता हिंदू-मुस्लिम पर नहीं विकास पर वोट करने लगी है

हेमंत ने कहा- हम हरेक वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने चुनाव परिणाम को अपने पिता और दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के अथक परिश्रम का फल बताया। उन्होंने अपने गठबंधन की जीत पर कहा कि उनकी सरकार की नज़र सभी समुदायों पर रहेगी।

हेमंत ने कहा, ‘इस राज्य के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा जो एक मील का पत्थर साबित होगा। जिस उम्मीद से लोगों ने हमें वोट दिया है, मैं उनकी उम्मीदें पूरा करने का भरोसा दिलाता हूं।’

झारखंड में BJP बुरी हार की ओर! कांग्रेस बोली- घमंड टूटा, जनता ने बता दिया CAA-NRC नहीं चलेगा

वहीं बीजेपी को अब झारखण्ड की गद्दी खाली करने का वक़्त आ गया है। जहां चुनावी नतीज़े में बीजेपी 25 सीटों पर लगभग सिमटने वाली है। झारखण्ड की जनता ने बीजेपी की रघुवर सरकार को कुर्सी से बेदखल कर दिया है। जहाँ अब कांग्रेस जेएमएम और राजद गठबंधन नेता हेमंत सोरेन झारखण्ड की सीएम कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here