jharkhand results
Jharkhand Results

बीजेपी को महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने के बाद अब झारखंड में करारा झटका लगता दिख रहा है। झारखण्ड विधानसभा चुनाव के अबतक के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है।

जेएमएम कांग्रेस गठबंधन को 41 सीटों पर बढ़त अबतक मिलती दिखाई दे रही है। वहीं बीजेपी महज 29 सीटों पर ही आगे चल रही है। आजसू को 4 और झारखंड विकास मोर्चा को भी 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।

2014 में 37 सीटें जीतकर बीजेपी आजसू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

झारखंड में अब बीजेपी लगभग सत्ता से बहार होने वाली है। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक मिले रुझानों से तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री के रूप में रघुबर दास को अब अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ेगी।

झारखंड में हार पर बोले BJP प्रवक्ता- हम यह पता लगाएंगे कि EVM ठीक काम कर रहे हैं या नहीं

बता दें की इस झारखण्ड विधानसभा चुनाव प्रचार में अमित शाह शायद पहले ही अपनी पार्टी बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर चके थे। अमित शाह 28 नवंबर को चतरा में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उनकी रैली में बहुत ही कम भीड़ पहुंची थी जिसे देखकर वो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेहद नाराज हो गए थे।

इतना ही नहीं अमित शाह ने मंच पर ही अपने पार्टी नेताओं की क्लास लगा दी थी। उन्होंने पूछा था कि क्या 15-20 हजार की भीड़ जमा कर चुनाव जीत जाओगे? शाह ने मंच से अपने भाषण में कहा कि मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं और इतना गणित जानता हूं कि इतनी सी भीड़ से कोई विधायक नहीं बन सकता।

वहीं झारखण्ड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े भी बीजेपी को इस बार सत्ता में वापसी के संकेत नहीं दिये थे। अबतक के रुझानों से यही लग रहा है कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन झारखंड में सरकार बनाने को अब पूरी तरह तैयार है।

झारखंड में भी मुरझाया कमल! कांग्रेस-JMM-RJD गठबंधन बहुमत की ओर, बीजेपी बहुमत से दूर

इस महागठबंधन के नेता और जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। अभी तक के रुझानों में महागठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार नजर आ रहा है, हालांकि इन आंकड़ों में अभी उलटफेर हो सकते हैं। लेकिन इतनी भी उलट-फेर की संभावना नहीं है कि बीजेपी सत्ता में वापस लौट पाए।

नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी की मध्यप्रदेश ईकाई ने लिखा-

झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार,
—बीजेपी अब केवल कोने-कोने में बची :

कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद लुप्त होने लगे। पिछले दो सालों में बीजेपी के हाथ से 7 राज्य निकले।

मोदी जी,
देश ने घमंड तो किसी का बर्दाश्त नहीं किया..!

और हाँ,
सीएए और एनआरसी भी नहीं चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here