महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। यहां भी बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलती दिखाई दे रही है। अबतक के रुझानों के मुताबिक, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है।

बीजेपी की इस स्थिति को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी के हाथ से अब छोटा राज्य झारखंड भी निकल गया।

बता दें कि बीजेपी नेताओं ने चुनाव में अबकी बार 65 पार का नारा दिया था। लेकिन अब बीजेपी को 35 सीटें भी मिलती नहीं दिखाई दे रही। वहीं झारखंड की 81 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंचता नज़र आ रहा है।

झारखंड के चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह ने भी रैलियां की थीं। दोनों ही नेताओं ने झारखंड के स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों को उठाते हुए जनता से वोट देने की अपील की थी।

चुनावों में बीजेपी की तरफ़ से राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता कानून के मुद्दे को भी भुनाने की जमकर कोशिश की गई। लेकिन जनता ने इन सभी मुद्दों पर स्थानीय मुद्दों को तरजीह दी और बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बीजेपी की इसी हार पर संजय राउत ने कहा, “बीजेपी के हाथों से झारखंड निकल गया। मोदी-शाह ने भी बहुत कोशिश की लेकिन महाराष्ट्र के बाद अब छोटा राज्य भी उनके हाथ से निकल गया”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here