फरवरी की शुरुआत में लोकसभा सदन में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आम बजट 2021-22 पेश किया गया।

जिसके बाद आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल पेट्रोल और डीजल के दाम वीरवार को बढ़ा दिए गए हैं।

इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के रेट में भी इजाफा किया गया है। बताया जाता है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। जो कि किसी भी मध्यमवर्गीय या गरीब परिवार के लिए बड़ा झटका होगा।

मोदी सरकार द्वारा देश के विकास के नाम पर सिर्फ महंगाई बढ़ाई जा रही है। बता दें कि इस बार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन किए जाने का ऐलान कर दिया गया है। यानी कि इसके बाद सरकार की नाक तले प्राइवेट कंपनियां खुलेआम लूट मचाएंगी।

वित्त मंत्रालय द्वारा पेश किए गए बजट के बाद मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है।

इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़े पेट्रोल डीजल के दामों की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि “मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया है देश और घर दोनों का।”

राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हरियाणा कांग्रेस की नेता किरण चौधरी ने भी बढ़ रही महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “सिर्फ बजट ही नहीं घर की शांति, भाईचारा भी बिगाड़ दिया है।”

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस आम बजट ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है।

माना जा रहा है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर इस बजट के ऐलान के बाद और भी बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here