अफगानिस्तान पर बीते दिनों तालिबान द्वारा किए गए कब्जे के बाद भारत ने पहली बार तालिबान से बातचीत की है।

बताया जा रहा है कि भारतीय राजदूत ने तालिबान के प्रतिनिधि के साथ कतर की राजधानी दोहा में मुलाकात की है।

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के प्रतिनिधियों में यह बातचीत तालिबान की गुजारिश पर हुई है।

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की है।

विदेश मंत्रालय ने अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि भारत ने तालिबान के प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और जल्द वापसी के साथ-साथ आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के मुद्दे पर भी बातचीत की है।

जिस पर तालिबान के प्रतिनिधि ने भारत को भरोसा दिलाया है कि उनकी हर चिंताओं का समाधान किया जाएगा।

इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “मोदी सरकार दोहा में आतंकवादी संगठन ‘तालिबान’ से पहले छिप-छिपकर और अब खुलेआम मिल सकती है,

लेकिन अडानी-अंबानी के सम्मान में 9 महीनों से आंदोलनरत भारत के किसानों की वाजिब मांगो के सामने घुटने नही टेक सकती, गजब का राष्ट्रवाद है”

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारत में तालिबान के नाम पर जमकर राजनीति की जा रही है।

हाल ही में अफगानिस्तान में घटे इस घटनाक्रम के बाद भारत सरकार ने कतर में तालिबान के प्रतिनिधि के साथ मुलाकात की है।

दूसरी तरफ देश के किसान ने बीते साल से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है। ज

बकि तालिबान के डर से भारत ने तालिबानी प्रतिनिधि के साथ मुलाकात करने पर हामी भर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here