भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेश से भी समर्थन मिल रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बीते हफ्ते किसानों के लिए आवाज़ बुलंद की है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा किसानों के पक्ष में दिए गए बयान पर भारत ने कड़े तेवर दिखाए हैं। भारत ने कनाडा को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह आंतरिक मसले में दखल को स्वीकार नहीं करेगा।

भारत द्वारा दिखाए गए कड़े रुख के बावजूद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साफ कर दिया है कि वह किसान आंदोलन पर दिए गए अपने बयान पर कायम है।

कनाडाई प्रधानमंत्री का कहना है कि वह हमेशा दुनियाभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों के लिए खड़ा रहेगा। भारत में स्थिति चिंताजनक है और हम सभी अपने परिवार और दोस्तों को लेकर बहुत चिंतित हैं।

इस मामले में गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे के बयान का समर्थन किया है।

इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम मोदी की जुगलबंदी पर तंज कसा है।

हार्दिक पटेल ने लिखा है कि “कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय किसानों के समर्थन दो शब्द बोले और भाजपा के नेता बयानबाज़ी करने पर उतर आए।

लेकिन भारत के प्रधानमंत्री होने के बावजूद नरेंद्र मोदी अमेरिका के चुनाव प्रचार में गए तब आप सब क्यों चुप थे..! कोई ओर करे तो चोरी और आप सब कुछ करे वो लीला।”

दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो किसानों के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा ने किसान आंदोलन पर कनाडा के तरफ से दिखाए जा रहे रुख को पाखंड करार दिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here