ऐसे समय में जब देश के अन्नदाताओं के साथ खड़े होने की आवश्यकता है, तब देश के लगभग सभी प्रभावशाली लोग अपनी जबान पर ताला लगाए बैठे हैं।

पंजाब और बॉलीवुड के बड़े सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ न सिर्फ किसानों के पक्ष में खड़े हैं बल्कि उन्होंने अबतक की किसानों के लिए सबसे बड़ी आर्थिक मदद की है।

दिलजीत दोसांझ ने इस बढ़ती ठंढ में किसानों को गरम कपड़े खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपये दान दिया है। ताकि किसानों को ठंढी रातों में थोड़ा आराम मिल सके।

इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े मुहैया करवाये जाएंगे। इस ठंढ के मौसम में बूढ़े किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं। दिलजीत की इस दरियादिली की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

यही नहीं दिलजीत ने इतनी बड़ी रकम का किसानों के लिए योगदान किया है लेकिन वो इसे गुप्त रखने के पक्ष में थे। दिलजीत दोसांझ के इस कदम को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

बता दें कि दिलजीत दोसांझ पहले दिन से किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं। शनिवार को दिलजीत सिंघु बॉर्डर पर किसानों का हौसलाअफजाई करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कहा कि, “हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड मान ली जाए। सब यहां शांति से बैठे हुए हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।

इस मजबूत रीढ़ के स्टार दिलजीत ने किसानों से आगे कहा, आप सभी को सलाम, किसानों ने नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को बताया जाएगा। किसानों के मुद्दे को कोई भी नहीं मोड़ सकता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here