राजस्थान के दौसा से कांग्रेस विधायक मोरारीलाल मीणा ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ों की दलाली करने वाली RSS कभी राष्ट्रवादी नहीं हो सकती। आरएसएस के राष्ट्रवाद के नारे झूठे हैं।

मंगलवार को राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर अंग्रेजों की गुलामी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि RSS वाले राष्ट्रवाद का झूठा नारा देते हैं, इन्होंने अंग्रेजों की दलाली की है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के वक्त RSS के लोग अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे।

मीणा ने कहा कि RSS वाले झूठ बोलने का खाते हैं। यह ख़ुद को राष्ट्रवादी बताते हैं, जबकि हक़ीक़त यह है कि यह रात-रात भर अंग्रेज़ों के लिए जासूसी करते थे।

बता दें कि RSS पर अंग्रेज़ों की दलाली करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। ज़्यादातर ग़ैर बीजेपी दलों के नेता आरएसएस पर अंग्रेज़ों की ग़ुलामी करने के आरोप लगा चुके हैं।

अभी हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, वे अभी सत्ता में हैं।

वहीं देश के कई बुद्धीजीवि भी इन आरोपों से इत्तेफ़ाक रखते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शम्सुल इस्लाम अपने लेख में दावा कर चुके हैं कि जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेना बनाकर भारत को आजाद कराने का प्रयास कर रहे थे तब आरएसएस सहित कई हिंदुत्ववादी संगठन अंग्रेजी सेना के लिए ‘भर्ती कैंप’ लगाए थे।

उन्होंने अपने लेख में लिखा कि अपनी स्थापना के बाद से ही आरएसएस ब्रिटिश शासन के पूरे दौर में न सिर्फ़ उपनिवेशी ताक़तों का आज्ञाकारी बना रहा, बल्कि इसने भारत की आज़ादी के वास्ते किए जाने वाले जन-संघर्षों का हर दौर में विरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here