यौन उत्पीड़न के आरोपी मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहे एमजे अकबर की मानहानि याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी को समन भेजा है। कोर्ट ने प्रिया को 25 फ़रवरी को अदालत में पेश होने को कहा है।

कोर्ट ने मानहानि केस में बतौर आरोपी प्रिया को अदालत में पेश होने के लिए बुलाया है। पेशे से पत्रकार प्रिया रमानी ग़ज़ाला वहाब, शुमा राहा, अंजू भारती, शुतापा पॉल समेत उन 20 महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने तत्कालीन विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

MJ अकबर को बचाने वाली BJP मुस्लिम औरतों के हक की बात कर रही हैः औवैसी

अदालत द्वारा समन मिलने के बाद पत्रकार प्रिया रमानी ने ट्वीट किया-

“अब हमारी बारी है, अपनी कहानी बताने की”

जिस वक़्त भारत में #MeeToo अभियान तेज़ी से फैल रहा था उस वक़्त इन महिलाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती सुनाई थी। इन महिलाओं ने अपनी  निजी और पेशेवर ज़िंदगियों को दाँव पर लगाकर अकबर की पोल खोली थी।

मोदी जी आप जनता से ‘How’s the Josh’ पूछेंगे, वो आपसे ‘How’s the Jobs’ पूछेगी

जिस वक़्त एमजे अकबर पर ये आरोप लग रहे थे वो विदेश में बतौर विदेश राज्यमंत्री यात्रा कर रहे थे। वापस आने पर उन्होंने इस्तीफ़ा न देकर अदालत में जाने की बात कही थी। हालांकि काफ़ी दबाव के बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

अकबर ने मंत्री रहते हुए ही मानहानि का केस किया था। उन्होंने माँग की थी कि, प्रिया पर IPC की धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here