हाल ही में रिलीज़ हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी का एक डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस डायलॉग के चर्चा में आने की वजह फिल्म में इसका बोला जाना नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा इसका बार-बार इस्तेमाल किया जाना है।

बीजेपी के कई दिग्गज नेता इन दिनों इस डायलॉग को पूरे उत्साह के साथ बोलते नज़र आ रहे हैं। यह डायलॉग सबसे ज़्यादा चर्चा में उस वक्त आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र में एक म्यूजियम के उद्घाटन वाले फिल्मी कलाकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘हाउ इज द जोश।’

फिल्म में इस डायलॉग का इस्तेमाल थके हुए सिपाहियों में नई उर्जा पैदा करने के लिए किया जाता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले इस डायलॉग का इस्तेमाल अपने थके हुए कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर रही है।

जब मोदी के करीबी ‘सुभाष चंद्रा’ लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो सोचिए भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत कितनी नाज़ुक है

बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरे जाने की ज़रूरत भी है, क्योंकि बीजेपी को हाल ही में कई बड़ी शिकस्तों का सामना करना पड़ा है। जिससे लाज़मी तौर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ होगा। ऐसे में लोकसभा से पहले अगर कार्यकर्ता ढ़ीले पड़ गए तो बीजेपी केंद्र की सत्ता से भी बाहर हो सकती है।

लेकिन अब सवाल यह पैदा होता है कि कार्यकर्ताओं का यह जोश कम कैसे हुआ? 2014 के बाद से लगातार जीत के झंडे गाड़ने वाली बीजेपी को हाल ही में लगातार कई हारों का सामना क्यों करना पड़ा? इन सवालों के जवाब के लिए हमें उस बीजेपी को देखना होगा जो सत्ता में आने से पहले थी।

वह बीजेपी जिसने देश की जनता से अच्छे दिन का वादा करते हुए कई हसीन सपने दिखाए थे। उसने नौजवानों को रोज़गार, बच्चों को शिक्षा, बीमारों को अस्पताल और महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था। क्या बीजेपी इनमें से किसी भी वादे को पूरा करने में सफ़ल हुई है?

हार्दिक ने पोस्ट की शादी की फोटो, जिग्नेश बोले- मोदी जी ‘डिग्री’ ना सही ‘शादी’ की तस्वीरें ही साझा कर दो

अगर बीजेपी इन वादों को पूरा करने में सफ़ल होती तो उसे आज ‘हाउ इज द जोश’ नहीं बोलना पड़ता। कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक में बीजेपी को वही जोश नज़र आता जो 2014 में था। नौजवानों ने नौकरी पाने के जोश में बीजेपी को वोट किया था, वह उन्हें मिली नहीं तो अब जोश कैसे बाकी रहेगा। मोदी जी अब आप जनता से ‘हाउ इज द जोश’ पूछेंगे तो जनता आपसे ‘हाउ इज द जॉब्स पूछेगी’।

By: Asif Raza

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here