महाराष्ट्र के जालना में BJP किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष ने किसान परिवार की बेरहमी से पिटाई की, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर लिखा-

“BJP की किसान भगाओ, किसान मारो योजना

मामला-

BJP नेताओं की ग़ुंडागर्दी इस क़दर बड़ गई है जिसका कोई हिसाब नहीं। न जाने इनमें इतनी बेरहमी कहाँ से आती है। मुसलमानों, दलितों को तो पीटते ही थे, अब किसानों को भी मारने लगे हैं।

ताज़ा वाक़िआ महाराष्ट्र के जालना का है। जहाँ बीजेपी नेता राव साहिब भवर ने किसान और उसके पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा, महिला के बाल खींचे और अपने गुर्गों के साथ मिलकर किसान के परिवार को मार-मार कर अधमरा कर दिया। उस किसान की ग़लती सिर्फ़ इतनी थी कि वो भाजपा नेता को अपने खेत में कुआँ खोदने से रोक रहा था।

महाराष्ट्रः BJP किसान मोर्चा अध्यक्ष ने ‘किसान’ के परिवार को बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर महिला को घसीटा

भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष राव साहिब भवर अपने गुर्गों के साथ जेसीबी मशीन लेकर किसान के खेत में कुआँ खोदने पहुँचे थे। जब किसान ने बीजेपी नेता को ऐसा करने से मना किया तो राव को ग़ुस्सा आ गया और उसने किसान के परिवार पर धावा बोल दिया।

बीजेपी नेता और उसके ग़ुंडों ने परिवार की महिला सदस्यों को भी नहीं बख़्शा उनकी भी बेरहमी से पिटाई की।

हैरत की बात देखिए कि ये घटना जिस वक़्त घट रही थी उसी वक़्त सीएम देवेंद्र फडनवीस भी जालना में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता समेत 11 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here