भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन उसके इन दावों को उनके ही नेता झूठा बताते नज़र आ रहे हैं। BJP की महिला नेता रेशमा पटेल ने कई मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए उसे विनाशकारी पार्टी बता दिया है।

राजधानी गांधीनगर में मीडिया से बात करते हुए रेशमा पटेल ने कहा कि वह समाज की मांगों को पूरा कराने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हुईं, लेकिन यहां वैसा नहीं है जैसा दिखता है। उन्होंने कहा कि BJP बातें तो विकास की करती है लेकिन राजनीति विनाश की कर रही है।

राजभर की धमकी- अगर योगी जी ने 24 फ़रवरी तक मांगे नहीं मानी तो BJP को दे देंगे ‘तलाक़’

रेशमा ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP झूठ, भ्रम की राजनीति कर युवा, महिला, किसान, दलित हर वर्ग का शोषण कर रही है। बीजेपी जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

बीजेपी की महिला नेता ने सूबे की विजय रूपाणी सरकार पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने पाटीदार समाज व उनसे जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं किए हैं।

जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ नहीं बचने चाहिएः हेगड़े, कविता बोलीं- उन्नाव के रेपिस्ट BJP MLA के हाथ तो बचे हैं

उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सामने नौकरी, आरक्षण से वंचित वर्ग के युवकों को आर्थिक सहायता व आपराधिक मुकदमे वापस लेने जैसी 5 मांगें रखते हुए कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे खुद बीजेपी कार्यकर्ता होते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के ख़िलाफ़ प्रचार करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here