उत्तर प्रदेश सरकार ने अति पिछड़ा सामाजिक न्याय कमेटी बनाई थी। सर्वेक्षण के बाद इस कमेटी ने अक्टूबर 2018 में ये रिपोर्ट दी थी कि, रिज़र्वेशन को पिछड़ा, अति पिछड़ा और सबसे ज़्यादा पिछड़ा तीन वर्गों में बाँटा जाना चाहिए।

चूँकि ये रिपोर्ट अक्टूबर में ही आई है और योगी सरकार ने इसे अब तक लागू नहीं किया है, इससे ख़फ़ा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने योगी को ख़ूब खरी-खोटी सुनाई।

जेल में बंद मुस्लिम युवक की हुई मौत, परिजनों ने योगी की पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

ओमप्रकाश राजभर ने साफ़ शब्दों में कहा कि, वो 24 फ़रवरी तक इंतज़ार करेंगे। इसके बाद भी अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार इसे लागू नहीं करती है तो वो बीजेपी से तलाक़ ले लेंगे।

SBSP के मुखिया राजभर ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि, हम सवर्ण आरक्षण के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन ग़रीब तो हर तबक़े में हैं। अगर सरकार पिछड़ा सामाजिक न्याय कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं करती है तो वो 25 फ़रवरी को योगी सरकार और बीजेपी गठबंधन से अगल हो जाएँगे। और यूपी की 80 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

अपने प्रदेश को ‘दंगाई भीड़’ के हवाले छोड़कर CM योगी ‘चुनाव प्रचार’ में व्यस्त है, ये साजिश है : राजभर

मालूम हो कि ओपी राजभर आए दिन मोदी-योगी सरकार पर हमलावर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को राममंदिर पर घेरते हुए कहा था कि, योगी आदित्यनाथ मंदिर पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

इससे पहले राजभर कह चुकें हैं कि नौकरी और ग़रीबी पर ध्यान देने के बजाए सरकार मंदिर-मंदिर खेल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here