
अयोध्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद् एकजुट हो चुके है। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
शनिवार को शिवसेना और रविवार को प्रस्तावित विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम की वजह से हालात बिगड़ने के डर से इलाके के लोगों ने घर में जरूरी सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं। लोग बाज़ारों में बड़ी संख्या में घर का राशन खरीदते नज़र आ रहे है।
जब प्रदेश में ऐसी हालत में हो तो सूबे के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी बनती है वो हालत अपने कण्ट्रोल में रखे। मगर हमेशा की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ प्रदेश को मुसीबत में छोड़कर चुनाव प्रचार में व्यस्त है।
UP CM Yogi Adityanath will hold multiple public rallies in Madhya Pradesh today. He will address public rallies in Sagar, Vidisha, Bhopal, Indore and Ujjain. (file pic) pic.twitter.com/fMgEz1s5m0
— ANI (@ANI) November 24, 2018
इसी मामले योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री योगी चुनाव प्रचार में व्यस्त है वो भी तब जब अयोध्या में धारा 144 लगा दी गई है।
अयोध्या में दंगे करवाने के लिए जुटाए गए हथियार! देवाशीष बोले- गृहमंत्री जी, इन दंगाइयों से देश को बचाए
राजभर ने कहा कि लोग इकट्टा हो रहे है ये उनकी ज़िम्मेदारी बनती है वो प्रदेश के हालत को देखें।
Chief Minister (UP CM) is interested in election campaigning when section 144 is imposed in Faizabad (Ayodhya). The kind of crowd that has gathered there… its responsibility will lie with the Chief Minister: UP Minister O P Rajbhar pic.twitter.com/N9z1wQI3H1
— ANI (@ANI) November 24, 2018
राजभर ने अखिलेश यादव के सेना बुलवाने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं अखिलेश के बायन का स्वागत करता हूं। अयोध्या में धारा 144 लागू है, फिर भी प्रशासन लोगों को वहां एकत्र हो दे रहा है। इसका मतलब हुआ कि वे फेल साबित हो रहे हैं। यहां सेना को बुलाया जाना चाहिए।
I welcome Akhilesh’s statement. Section 144 is imposed in Ayodhya, yet the administration is letting people gather there, it means they have failed. The army should be brought: UP Minister O P Rajbhar on Akhilesh Yadav's statement that army should be brought in Ayodhya pic.twitter.com/vmTWN86U6S
— ANI (@ANI) November 24, 2018
बता दें कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है। 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देश भर से कथित रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे।
अगर अयोध्या में दंगे हुए तो चुनावी फायदे के लिए मोदी-शाह की शह पर होंगे, जनता सावधान रहेः अलका लांबा
उधर, फैजाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट (कानून व्यवस्था) पीडी गुप्ता ने अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।