मध्यप्रदेश में बीजेपी की साख़ ख़तरे में नज़र आ रही है। बीजेपी की रैलियों में इन दिनों भीड़ नहीं जुट रही है। भोपाल के बाद अब छिंदवाड़ा में भी बीजेपी की चुनावी रैली फीकी दिखाई दी।

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र पांढुर्ना में एक चुनावी रैली की। लेकिन इस रैली में वह भीड़ जुटाने में नाकाम रहे।

उन्होंने रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना तो साधा, लेकिन उनकी इस बात को सुनने के लिए वहां ज़्यादा लोग मौजूद नहीं थे। रैली में ज़्यादातर कुर्सियां खाली ही दिखाई दीं।

हालांकि भीड़ कम होने का एहसास जल्द ही अमित शाह को हो गया और उन्होंने अपने भाषण को 25 मिनट में ही ख़त्म कर दिया। इसके बाद वह वापस लौट गए।

मध्य प्रदेश में स्मृति ईरानी के बाद अब मोदी की रैली में भी नहीं जुटे लोग, चलती क्लास से उठा लाए हजारों बच्चे

इससे पहले ऐसा ही नज़ारा हाल ही में भोपाल में हुई बीजेपी की एक रैली में देखने को मिला था। तब रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी संबोधित कर रही थीं।

लेकिन अपने धारदार भाषण के बावजूद इरानी भोपाल के लोगों को इकट्ठा करने में नाकाम रही थीं। उनकी रैली में भीड़ बहुत कम जुटी थी, जिसके चलते ज़्यादातर कुर्सियां खाली नज़र आई थी।

मध्यप्रदेश में भाजपा के आ सकते हैं बुरे दिन! पत्रकारों ने ग्राउंड रिपोर्ट में लिखा- हवा कांग्रेस के पक्ष में है

ग़ौरतलब है कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। वह 1980 से यहां सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं।

2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस ने अपनी जीत का पताका लहराया था। 2014 चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को महज़ दो ही सीट मिली थी, जिसमें से एक छिंदवाड़ा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here