
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम। दिल्ली से पत्रकारों की फौज इन चुनावी राज्यों में पहुंच चुकी है।
छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश और मिजोरम 28 नवंबर को मतदान होना है।
इस बीच मध्य प्रदेश में मौजूद पत्रकार अपना चुनावी आकलन सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं। ग्राउंड जीरो पर लगातार लोगों से मिल रहे, बात करे इन पत्रकारों पर किसी सर्वे की तुलना में ज्यादा भरोसा किया जा सकता है।
नवभारत टाइम्स के पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा भी लगातार मध्य प्रदेश चुनावी की कवरेज में जुटे हैं। 23 नवंबर को नरेंद्र नाथ ट्विटर पर अपना चुनावी आकलन साझा किया।
मध्य प्रदेश में स्मृति ईरानी के बाद अब मोदी की रैली में भी नहीं जुटे लोग, चलती क्लास से उठा लाए हजारों बच्चे
उन्होंने लिखा- ‘एंटी इनकंबेंसी बहुत है लेकिन शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नहीं स्थानीय नेताओं के खिलाफ। बदलाव इस चुनाव का कोरस है। लोग सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं। लेकिन जमीन पर शिवराज सिंह की वजह से बीजेपी की पकड़ बनी हुई है। वो बीजेपी के लिए एकमात्र आशा हैं।
So what i reported from MP ground zero…everyone NOW saying same
1-Huge Anti incumbency (not against Shivraj but against local power)
2-Badlaw is chorus of this election.Ppl want to change power web..
3-But Brand Shivraj holding BJP on ground..he is one man Hope playing alone— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) November 23, 2018
नरेंद्र नाथ मिश्रा के आकलन का संक्षिप्त विवरण ये है कि मध्य प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बीजेपी वहां कमजोर पड़ रही है लेकिन जमीन पर शिवराज सिंह की पकड़ इतनी मजबूत है कि लड़ाई कांटे की होगी है।
एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी भी मध्य प्रदेश से लगातार रिपोर्टिंग कर रही हैं। उन्होंने ने भी ट्विटर पर अपना चुनावी आकलन साझा किया है। चित्रा का तो साफ कहना है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बना रही है। चित्रा ने लिखा…
BJP की जनसभा में खाली रही कुर्सियां, कांग्रेस बोली- बीजेपी की दुर्दशा जारी है, आज स्मृति ईरानी की बारी है
‘मध्य प्रदेश- मेरी अब तक की यात्रा का अनुभव बताता है कि यहां पर कांटे की टक्कर है। बीजेपी के लिये पहले वाली स्थिति अब नहीं है। बागी बुरी तरह उसका खेल बिगाड़ेंगे। शिवराज सिंह को लेकर लोगों की राय अच्छी है। लेकिन 120 सीटों के आसपास कांग्रेस हासिल कर सरकार बनाने में कामयाब होगी।’
मध्य प्रदेश-मेरी अब तक की यात्रा का अनुभव बताता है कि यहां पर कांटे की टक्कर है।@BJP4India के लिये पहले वाली स्थिति अब नहीं है।बागी बुरी तरह उसका खेल बिगाड़ेंगे।@ChouhanShivraj को लेकर लोगों की राय अच्छी है,लेकिन 120 सीटों के आसपास @INCIndia हासिल कर सरकार बनाने में कामयाब होगी।
— Chitra Tripathi (@chitraaum) November 22, 2018