
गुजरात चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में भी बीजेपी के बड़े नेताओं की जनसभा में खाली कुर्सियां नज़र आ रही है। इस बार जनता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनने नहीं पहुंची।
जिसपर कांग्रेस ने तंज करते हुए जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं ने जिस जनता के स्वाभिमान को ललकारा था, आज वही जनता सामने है।
दरअसल मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रति जनता का आक्रोश पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले जब सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह चुनाव प्रचार के लिए निकली तो उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा था।
अब जब दिल्ली से चलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनने के लिए कई लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। मगर उनकी जनसभा में भी लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और गुजरात कर्नाटक की तरह यहां भी बीजेपी की जनसभा में कुर्सी खाली देखी गई।
स्मृति ईरानी को मिली ख़ाली कुर्सियाँ :
—आज स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में ख़ाली कुर्सियाँ शिवराज और भाजपा के लिये कुर्सी ख़ाली करने का संदेश है।
भाजपा नेताओं ने जिस जनता के स्वाभिमान को ललकारा था, आज वही जनता सामने है।
मप्र बीजेपी की दुर्दशा जारी है,
आज स्मृति ईरानी की बारी है। pic.twitter.com/CUYH53Lfvi— MP Congress (@INCMP) November 15, 2018
ईरानी की जनसभा खाली कुर्सी का वीडियो शेयर करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- स्मृति ईरानी को मिली ख़ाली कुर्सियाँ आज स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में ख़ाली कुर्सियाँ शिवराज और भाजपा के लिये कुर्सी ख़ाली करने का संदेश है। मप्र बीजेपी की दुर्दशा जारी है, आज स्मृति ईरानी की बारी है।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी की किसी जनसभा में कुर्सियां खाली रह गई हो। इससे पहले यूपी के सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी की जनसभाओं में खाली कुर्सियां देखी गई है।
जिसका नुकसान बीजेपी राज्य के चुनाव में भी हुआ है अब इसे जनता की नाराज़गी कही जाये या फिर गुस्सा दोनों ही हालत में बुरी ख़बर बीजेपी के लिए ही है।