मध्यप्रदेश में कौन कितनी सीट जीतेगा इसका अनुमान अब लगाया जाने लगा है। खास बात ये है कि बीजेपी या कांग्रेस में से सबसे ज्यादा सीट किसे मिलेगी ये हर बार की तरह इस बार टीवी चैनलों के माध्यम से ही बताया जा रहा है।

एक टीवी डिबेट में जब कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया कि आखिर बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा सीट कौन जीत रहा है तो इसका जवाब दो टूक में दिया।

अखिलेश प्रताप सिंह ने गुजरात और कर्नाटक विधानसभा की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी मैन मैदान छोड़कर भाग चुके हैं। अभी चुनाव आएगा और जनता सही फैसला कर देगी।

गुजरात में 150-200 सीटें जीतने का दावा करने वाले 100 सीट भी नहीं जीत पाए। मोदीजी गेम चेंजर नहीं अब बोझ बन चुके हैं।

BJP की जनसभा में खाली रही कुर्सियां, कांग्रेस बोली- बीजेपी की दुर्दशा जारी है, आज स्मृति ईरानी की बारी है

उन्होंने कहा कि गोदी मैन मैदान मे उतर चुके है। लेकिन कुछ नही होने वाला जनता भाजपा को समझ चुकी है अब बिदाई तय है।

गौरतलब हो कि कर्नाटक और गुजरात दोनों जगह पर बीजेपी ने दावा किया था की वो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी मगर जब नतीजे सामने आए तो पिछली बार से भी बीजेपी को सीटें कम मिली मगर वो सरकार बनाने में कामयाब रही थी।

मोदीराज में एक और बड़ा भगौड़ा आया सामने, BJP का करीबी विनय शाह 260 करोड़ लेकर विदेश भागा

जबकि इस बार पाँचों राज्यों के चुनाव में हालत दूसरे है या कौन जीतेगा और हारेगा इसका अंदाज़ा अभी लगाना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here