गुजरात में विनय शाह नाम के एक कारोबारी ने ‘हेरा फेरी’ फिल्म की तर्ज पर पैसे डबल करने का लालच देकर एक लाख निवेशकों से 260 करोड़ की ठगी कर ली , इसके बाद वो अपनी पत्नी संग विदेश भाग गया है।

भाजपा के करीबी इस ठग को पैसे देने वालों में डॉक्टर, बैंक अधिकारी, व्यापारी और कई सामाजिक संस्था समेत करीब एक लाख लोग़ शामिल है

दरअसल अहमदाबाद पालड़ी क्षेत्र में रहने वाले विनय शाह और उसकी पत्नी भार्गवी शाह ने शहर के प्रेसिडेंट प्लाजा बिल्डिंग में ‘वर्ल्ड क्लेवरेक्ष सोल्युशन आर्चर’ के डीजी एड एलएपी नाम की कंपनी है जो कंपनी की वेबसाईट पर विज्ञापन दिखाने के बहाने अलग अलग लोगों से पैसे वसूलती थी।

लोगों का भरोसा जीतने के लिए पहले उन्हें एक का डबल पैसा दिया गया, बाद कंपनी ने दो गुना पैसे देने की बात कही। एक का डबल पा चुके लोगों ने लालच में आकर कंपनी को 260 करोड़ दे दिए।

जब दोबारा डबल पैसा लेनें के लिए लोग दफ्तर पहुंचे तो वहां ताला पड़ा हुआ था।

लोगों का कहना है कि आरोपी शाह रूपये लेकर उन्हें एक महीने के बाद चेक देता था। जब चेक बाउंस हुए तो लोग उसके बंगले पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा हुआ था।

फ़िलहाल इस मामले में निकोल थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाले अमित व्यास ने इस मीडिया के सामने आते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि करीब दो महीने पहले ही उन्होंने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत देकर इस कंपनी के कामकाज पर सवाल उठाए थे और जांच की मांग की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए, अब इतना बड़ा घोटाला करके शाह भाग गया। यदि उसी समय कार्रवाई की होती तो कई और लोग ठगी से बच सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here