राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 31 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में बीजेपी ने 15 विधायक और 3 मंत्रियों के टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा है।

बीजेपी ने जिन विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटे हैं, उनमें सबसे चर्चित नाम जेएनयू में कंडोम गिनने वाले अलवर के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा का है।

ज्ञानदेव आहूजा को अपने विवादित बयानों के लिए जाना जाता है। आहूजा ने साल 2016 में यह दावा किया था कि जेएनयू में रोज़ 3000 कंडोम मिलते हैं।

बीजेपी नेता ने जेएनयू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जेएनयू में रोज़ाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 3 हज़ार इस्तेमाल किए हुए कंडोम और 500 इस्तेमाल किए हुए गर्भपात इंजेक्शन मिलते हैं।

आहूजा ने जेएनयू पर यह आरोप भी लगाए थे कि वहां हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट मिलते हैं और छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘नेकेड डांस’ करते हैं।

राजस्थान चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का हाथ

आहूजा को कई और विवादित बयानों के लिए भी जाना जाता है। इसी साल जुलाई में बीजेपी नेता ने लिंचिंग का सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि यदि गायों की हत्‍या की जाती रही तो लोग गुस्‍से में आएंगे और गो-तस्‍करों को इसका परिणाम भुगतना होगा। पिछले साल आहूजा ने कहा था कि तस्करी औक गो-कशी करोगे तो यूं ही मरोगे।

सांप्रदायिक नफरत फैलाने के मामले में आहूजा बीजेपी के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं। आहूजा ने हिंदू-मुस्लिम शादी को लव जिहाद करार देते हुए कहा था लव जिहाद के जरिए जो लड़कियां ले जाई गई हैं, अगर मुस्लिम समाज उन्हें नहीं लौटाया तो अंजाम बुरा होगा।

BJP सांसद ने पार्टी छोड़ी तो 271 पर आ गई भाजपा, क्या ये भगदड़ 2019 में मोदीराज के अंत का संकेत है ?

आहूजा के अलावा किशनाराम नाई विधायक डूंगरगढ़, लक्ष्मीनारायण बैरवा विधायक चाकसू, आरसी सुनेरीवाल विधायक डग, जीतमल खांट विधायक गढ़ी, रानी कोली विधायक बसेड़ी, शैतान सिंह विधायक पोकरण, तरुण राय कागा विधायक चौहटन, छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, कृष्ण कड़वा विधायक संगरिया, गीता वर्मा विधायक सिकराय, राजकुमारी जाटव विधायक हिण्डौन, मंगला राम विधायक कठूमर, रानी सिलोटिया विधायक बसेड़ी और शिमला बावरी विधायक अनूपगढ़ शामिल हैं।

खास बात यह है कि बीजेपी की दूसरी सूची में भी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और सरकार में नंबर दो यूनुस खान का नाम भी डिडवाना सीट से अभी तय नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here