
राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश मीणा पार्टी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
हरीश मीणा ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। मीणा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से लोकसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या अब 271 रह गई है।
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुश हूं कि हरीश मीणा ने कांग्रेस में ऐसे समय में शामिल होने का फैसला लिया। मैं बाहें खोलकर उनका कांग्रेस में स्वागत करता हूं।
वसुंधरा के मंत्री का टिकट कटा तो पार्टी छोड़कर बोले- कोई चापलूस नहीं हूँ, BJP-RSS को बर्बाद कर दूंगा
वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि हरीश मीणा पुराने कांग्रेसी हैं। उनके कांग्रेस में वापस आने पर हमें इसका लाभ मिलेगा। अब दोनों भाई मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।
पायलट ने कहा कि वसुंधरा के राज में कुछ ठीक नहीं रहा। प्रदेश सरकारी की रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। अब जनता चुनाव में इसका जवाब देगी। 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 20 सीटों पर कांग्रेस जीती है। हम अति उत्साह में नहीं है। आने वाला समय कांग्रेस का है।
BJP ने एक भी मुस्लिम को नहीं दिया टिकट, नेता बोला- हम किस मुंह से मुसलमानों से ‘वोट’ मांगेंगे
बता दें कि हरीश मीणा पूर्व डीआईजी हैं और 2014 में बीजेपी शामिल हुए थे। मीणा ने 2014 में भाजपा के टिकट पर दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में हरीश चंद्र मीणा ने अपने भाई नमो नारायण मीणा और एक अन्य उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा को हराया था।
राजस्थान के मीणा समुदाय पर उनका अच्छा खासा प्रभाव है और पूर्व राजस्थान में इस समुदाय से वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। हरीश मी साल 2009 से 2013 तक पुलिस चीफ रहे हैं।