लोकसभा चुनावों के करीब आते ही बीजेपी में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया है। बीजेपी के कई कद्दावर नेता पार्टी नेतृत्व से परेशान होकर एक के बाद एक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। अब राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश मीणा पार्टी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

मीणा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोकसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या अब 271 रह गई है। इससे पहले अभी हाल ही में महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट से लोकसभा सांसद नाना पटोले ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था।

हाल के दिनों में कई बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा से लेकर राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल और महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एवं धुले विधानसभा सीट से विधायक अनिल गोटे और कटोल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आशीष देशमुख का नाम शामिल है।

अनिल गोटे ने पार्टी में अपराधियों की एंट्री से परेशान होकर बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा की, वहीं आशीष देशमुख ने बीजेपी नेतृत्व के उदासीन दृष्टिकोण का विरोध करते हुए पार्टी को छोड़ दिया था।

वोट मांगने गए बीजेपी MLA को गांववालों ने दौड़ाया, गाय के बछड़े पर गाड़ी चढ़ाकर भाग निकले गौभक्त नेता

इसके साथ ही राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल की करें तो वह पार्टी से इस कदर नाराज़ हैं कि उन्होंने पार्टी को बर्बाद करने तक की कसम खा ली है। बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं।

ऐसे में बीजेपी नेताओं का अपनी पार्टी से नाराज़ होकर इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वहीं वरिष्ठ नेताओं का चुनावों से ठीक पहले पार्टी छोड़कर जाना इस ओर भी इशारा करता है कि राजस्थान में चुनावी फिज़ा बीजेपी के पक्ष में नहीं।

बीजेपी नेताओं का इस तरह पार्टी छोड़कर जाना पार्टी की साख़ पर भी सवाल खड़े करता है। 2019 में लोकसभा के लिए चुनाव होने हैं और बीजेपी नेताओं के पलायन का सिलसिला जारी है। इस पलायन को मोदी लहर के ख़ात्मे के तौर पर भी देखआ जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here