
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश पहुंचे हुए है। जहां उन्होंने सरकार के नाम बदलने की राजनीति पर सीएम योगी को आड़े हाथों लिया है।
हार्दिक ने नाम बदलने की राजनीति पर कहा कि क्यों न ऐसा किया जाये सभी 125 करोड़ जनता का नाम ‘राम’ रख दिया जाये इससे बेरोजगारी, महंगाई सब ख़त्म हो जाएगी।
Agar iss desh mein sirf shehron ke naam badlne se desh ko sone ki chidiya bana sakte toh main maanta hun ki 125 crore Hindustaniyon ka naam Ram rakh dena chahiye. Iss desh mein berozgari,kisanon ka prashn bada hai aur yeh naam aur murtiyon ke chakkar mein hain:Hardik Patel(14.11) pic.twitter.com/UFUjcKSodN
— ANI (@ANI) November 15, 2018
राम मंदिर मामले पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि बीजेपी हमेशा से राम मंदिर का मुद्दे चुनाव में लेकर आती है और इस बार भी उसने यही किया है। हार्दिक ने कहा कि जहां तक राम की बात है गुजरात में हर व्यक्ति के घर में राम मौजूद है।
अयोध्या में शिवसेना और वीएचपी की रैली पर हार्दिक पटेल ने कहा कि ऐसी रैली में 1993 से देखते आ रहे है न वो मंदिर बना पाए और न ही उसकी नीव रख पाए ये बीजेपी और सहयोगी दलों का चुनावी स्टंट है उससे ज्यादा कुछ नहीं।
सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरु के बीच मतभेद इतिहास नहीं बल्कि संघ और BJP का फैलाया झूठ है : हार्दिक पटेल
उन्होंने कहा कि अगर शहरों का नाम बदलने से ही रामराज्य आएगा तो मैं तो कहता हूं भारत के 125 करोड़ लोगों का नाम राम रख देना चाहिए।
बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात की राजनीति के अहम चहेरों में से एक है। ऐसे में उनका बार बार बीजेपी की आलोचना करने का ये पहला मौका नहीं है।
मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने खुद के लिए RBI-CBI और सुप्रीम कोर्ट जैसी स्वतंत्र संस्थाओं को बर्बाद कर दिया
वो इससे पहले भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कह चुके है की उन्होंने गुजरात मॉडल के नाम पर देश से झूठ बोलने का काम किया है।