
जवाहरलाल नेहरु को आज पक्ष विपक्ष के सभी नेता याद कर रहें है। इस मौके पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर सरदार पटेल और नेहरु के बीच कथित मतभेदों पर चर्चा की और लिखा-
लौह पुरुष सरदार पटेल ने ख़ुद लिखा है कि वे पंडित नेहरू के वफ़ादार सिपाही हैं और सुभाष बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज में नेहरू ब्रिगेड की स्थापना की थी।
हार्दिक पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी को इसके लिए धन्यवाद ज़रूर देना चाहिए कि उसने इतिहास में लोगों की दिलचस्पी नए सिरे से पैदा की।
लोह पुरुष सरदार पटेल ने ख़ुद लिखा है कि वे पंडित नेहरू के वफ़ादार सिपाही हैं और सुभाष बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज में नेहरू ब्रिगेड की स्थापना की थी। नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी को इसके लिए धन्यवाद ज़रूर देना चाहिए कि उसने इतिहास में लोगों की दिलचस्पी नए सिरे से पैदा की।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 14, 2018
पाटीदार नेता ने कहा कि संघ ने पटेल और सुभाष बोस का इस्तेमाल हमेशा नेहरू को निशाना बनाने के लिए किया।कुछ ऐसे अंदाज़ में जैसे कि उनमें कोई निजी दुश्मनी थी।
अगर नेहरू ने IIT की जगह ‘मंदिर-स्टैच्यू’ बनवाए होते तो हम आज मंदिर में घंटा बजा रहे होतेः केजरीवाल
लेकिन जब आप इतिहास के पन्नो से गुज़रते है तो पता चलता है कि तमाम विषयों पर मतभेद के बावजूद उनमें एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना में कोई कमी नहीं थी।
संघ ने पटेल और सुभाष बोस का इस्तेमाल हमेशा नेहरू को निशाना बनाने के लिए किया।कुछ ऐसे अंदाज़ में जैसे कि उनमें कोई निजी दुश्मनी थी।लेकिन जब आप इतिहास के पन्नो से गुज़रते है तो पता चलता है कि तमाम विषयों पर मतभेद के बावजूद उनमें एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना में कोई कमी नहीं थी
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 14, 2018
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के बेटे और बेटी, दोनों ही एक साथ लोकसभा और राज्यसभा में थे। भाई-बहन के लिए ऐसा संयोग पंडित नेहरू ने ही निर्मित किया था जिन्होंने अपनी बेटी इंदिरा जी को जीते-जी काँग्रेस का टिकट नहीं मिलने दिया। संघ एवं भाजपा ने सिर्फ़ पंडित नहेरू जी को बदनाम करने का काम किया है।
लोह पुरुष सरदार पटेल के बेटे और बेटी,दोनों ही एक साथ लोकसभा और राज्यसभा में थे।भाई-बहन के लिए ऐसा संयोग पंडित नेहरू ने ही निर्मित किया था जिन्होंने अपनी बेटी इंदिरा जी को जीते-जी काँग्रेस का टिकट नहीं मिलने दिया।संघ एवं भाजपा ने सिर्फ़ पंडित नहेरू जी को बदनाम करने का काम किया है।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 14, 2018
बता दें कि बीजेपी और पीएम मोदी खुद सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरु के बीच मतभेद की बात करते रहते है।
पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि अगर नेहरु की जगह पटेल देश के प्रधानमत्री बनते तो देश की दशा और दिशा कुछ अलग होती।