मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल को जनता कैसे याद करेगी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी की नज़र अब लोकसभा पर होगी।

घर-घर मोदी और अच्छे दिन के नारे के बाद अब मोदी सरकार देश को नया नारा क्या देगी जिसपर विश्वास किया जा सके। मगर मोदी सरकार का कार्यकाल में सरकारी संस्थानों में सरकार के हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जायेगा।

बीजेपी सरकार के चार सालों को याद कराते हुए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर तंज किया है।

मोदी सरकार को रघुराम राजन की नसीहत, बोले- RBI की आजादी पर हमला करना बंद करो

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर लिखा- मोदी के कार्यकाल का विवरण। अपने कार्यकाल में आरबीआई, सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई जैसी स्वतंत्र संस्थाओं की साख दांव पर लगा देने वाले नरेंद्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

बता दें कि साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्र पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए लोकतंत्र को खतरे में बताया था।

CBI दफ्तर में श्री श्री रविशंकर का आध्यात्मिक शो, प्रशांत भूषण बोले- कल यहां तांत्रिक और सपेरे दिखेंगे

अब हाल ही में सीबीआई और आरबीआई जैसे स्वतंत्र संस्थाएं भी मोदी सरकार पर उनके कामों में दखल देने का आरोप लगा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here