
लोकसभा चुनाव के वक़्त एक नारा जोरो पर था अच्छे दिन आयेंगें अब ये नारा इतिहास बन चुका है। इतना की अब खुद बीजेपी भी इसे अपने चुनावी प्रचार में प्रयोग नहीं करती है। वहीँ विपक्ष इसी अच्छे दिन का हिसाब मांग रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अच्छे दिन पर सवाल करते हुए कह दिया की अच्छे दिन आम जनता के लिए नहीं अंबानी और नीरव मोदी के लिए आए है।
छत्तीसगढ़ के जंगीर चंपा की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि बीजेपी की सरकार ने आपका धन छीनकर सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेताओं ने, मुख्यमंत्री ने सबके सामने खुलकर चोरी की है।
राहुल ने कहा कि हर रोज लाखों करोड़ रुपया आपकी जेब से निकालकर चौकीदार अपने मित्रों को दे रहा है। वे इन पैसों से उसकी मार्केटिंग करते हैं, टीवी पर चलाते हैं। जैसे ही चौकीदार चुनाव हारेगा, ये मार्केटिंग बंद हो जायेगी।
नोटबंदी एक महाघोटाला था जिसके जरिए मोदी ने अमीरों का ‘कालाधन’ सफ़ेद किया: राहुल गांधी
किसान बीमा फसल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसान बीमा का पैसा भरता है और वो पैसा भी अनिल अंबानी की जेब में जाता है। जम्मू-कश्मीर में भी अनिल अंबानी को बीमा का काम दे दिया। जहां भी देखो अपने 10-15 दोस्तों को सब देते रहते हैं।
रोजगार पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा सवाल बेरोज़गारी का है। साढ़े 4 साल हो गये मेक इन इंडिया सहित अलग-अलग कार्यक्रम आये, लेकिन सच्चाई ये है कि मोदी सरकार 24 घंटे में सिर्फ 450 लोगों को रोजगार दे पाती है।
LIVE: CP @RahulGandhi addresses a public gathering in Janjgir Champa, Chhattisgarh. #RahulSangNavaCG https://t.co/He3sOaAa7X
— Congress (@INCIndia) November 13, 2018
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक चरण का चुनाव हो चुका अब दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव 18 नवंबर को होगा. 90 सीटों पर हो रहे चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा एक दूसरे के आमने सामने है।
उर्जित पटेल को मिला राहुल गांधी का साथ, बोले- 56 इंच वाले मोदी से RBI को बचाओ
ऐसे में बीजेपी की कोशिश दुबारा से सत्ता में लौटना होगी और कांग्रेस, बसपा-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का पूरा जोर छत्तीसगढ़ को बीजेपी मुक्त करने की होगी।