
केंद्र की मोदी सरकार भले ही फेक न्यूज़ से निपटने के उपायों के बारे में बात करती हो, लेकिन हक़ीक़त यह है कि इन दिनों सबसे ज़्यादा फेक न्यूज़ बीजेपी के अपने नेता और मंत्री ही फैला रहे हैं। फ़ेक न्यूज़ फैलाने वालों की फेहरिस्त में अब मोदी कैबिनेट के मंत्री गिरीराज सिंह का नाम भी जुड़ गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को जबरन हिंदु विरोधी घोषित करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से मध्यप्रदेश कांग्रेस चीफ़ कमलनाथ का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने झूठा दावा किया है कि कमलनाथ मुस्लिम रहनुमाओं से वादा कर रहे हैं कि चुनावों के बाद वह हिंदुओं से निपट लेंगे।
फेक न्यूज़ फैलाते हुए पकड़े गए संबित पात्रा, स्वाति बोलीं- ट्विटर के CEO देखें BJP ही फेक न्यूज़ फैलाती है
गिरिराज सिंह ने लिखा, “यह लो जी कांग्रेस के कमलनाथ कहते है की चुनाव के बाद हिंदुओं से निपट लेंगे। जब हिंदुओं से इतनी घृणा है तो यह कांग्रेस के सारे नेता मंदिर-मंदिर क्यों भटक रहे हैं। प्रभु राम के मंदिर के खिलाफ भी ऐसे ही बंद कमरों में कांग्रेस साजिश करती होगी”।
यह लो जी कांग्रेस के कमलनाथ कहते है की चुनाव के बाद हिंदुओं से निपट लेंगे मैं ।
जब हिंदुओं से इतनी घृणा है तो यह कांग्रेस के सारे नेता मंदिर-मंदिर क्यों भटक रहे हैं।
प्रभु राम के मंदिर के खिलाफ भी ऐसे ही बंद कमरों में कांग्रेस साजिश करती होगी। pic.twitter.com/Jd7TVpNx8z
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 14, 2018
हालांकि गिरिराज वीडियो को लेकर जो दावा कर रहे हैं वह पूरी तरह से ग़लत है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस वीडियो में कहीं भी हिंदुओं से निपटने की बात नहीं की। उन्होंने वीडियो में आरएसएस से निपटने की बात कही है, जिसे बड़ी ही चालाकी से पात्रा ने हिंदू कर दिया।
कांग्रेस नेता ने वीडियो में कहा, “उनका (आरएसएस) एक ही स्लोगन है। अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर को वोट दो। अगर मुस्लिम को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो।
यह इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। आपको उलझाने की कोशिश करेंगे। हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा”।
देश की रत्न कंपनी ONGC बर्बाद हो रही है मगर डायरेक्टर संबित पात्रा ‘हिंदू-मुस्लिम’ करने में लगे हैं
इस पूरे वीडियो में कमलनाथ ने कहीं भी हिंदुओं से निपटने की बात नहीं की। लेकिन इसी वीडियो को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने आरएसएस को ही हिंदू बता दिया और यह दावा कर दिया कि चुनाव के बाद कांग्रेस हिंदुओं से निपटने की बात कर रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या आरएसएस हिंदू का पर्याय है? जिसे बीजेपी नेता ने यहां इस्तेमाल किया है। क्या जो हिंदू आरएसएस से नहीं जुड़े हैं उन्हें ख़ुद को हिंदू कहने का अधिकार नहीं है?
गिरिराज से पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कमलनाथ के वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया किया था। पात्रा ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी अस्थाई जनेउ पहन रखा है… निपट लेंगे इनसे बाद में”।
फ्रांस का PM ‘फेक न्यूज’ रोकने के लिए कानून बना रहा हैं वहीं हमारा PM चुनाव में ‘फेक न्यूज’ फैला रहा है : रवीश कुमार
बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, “फैन्सी ड्रेस पहनने वाले हिंदुओं का एक बार फिर भांडा फूट गया है। कमलनाथ जी मुस्लिम उलेमा से वादा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद कांग्रेस हिंदुओं से निपट लेगी। अभी के लिए मुसलमानों को कांग्रेस के साथ खड़ा होना चाहिए”।
दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी नेताओं द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने का यह मामला उस वक्त सामने आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसे ने मुलाकात कर फेक न्यूज़ के मुद्दे पर चर्चा की है।
इस फेक न्यूज़ पर लोगों ने क्या कहा-
तुम्हारे बाप मोदी और तुम सब फेक न्यूज की फैक्ट्री चला रहे हो
— Anshu Awasthi (@anshuINC) November 14, 2018
फेंकू मोदी के लोग ही क्यों फैलाते हैं फेक न्यूज़, पहले पात्रा और अब ये…#FakeNews https://t.co/cXJReVA5xH
— Shehla Rashid Fans (@itsshehlafans) November 15, 2018