
मध्यप्रदेश में मतदान करीब है। ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू भी वहां प्रचार करने पहुंच चुके है।
सिद्धू ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी पर 1000 और 500 के नोट बंद करके 2000 का नोट लाने पर कहा कि दुनियाभर में जहां कहीं बड़ी नोट बंद होती है तो छोटे नोट आते है मगर इन्होने तो बड़ी नोट बंद करके और बड़ी नोट ले आए।
सिद्धू ने कालेधन पर कहा कि ब्लैक मनी डॉलर में है प्रॉपर्टी के रूप में है और सोने चांदी के रूप में है। उन्होंने कहा कि अगर काला धन देश में था तो 99.3 पैसे वापस बैंकों कैसे आ गए।
साथ ही ये भी कहा कि मोदी सरकार ने काला धन रखने वाले के नाम उजागर करने की बात कही थी मगर आज वो नाम कहां है उनका नाम क्यों छुपाया जा रहा है।
जिनका नाम ‘गोधराकांड’ में आ चुका है उनके सामने मुझे अपनी ‘देशभक्ति’ सिद्द नहीं करनी : नवजोत सिंह सिद्धू
देश विदेश कहीं भी नोटबंदी होती है तो बड़े नोट बंद करके छोटे नोट लाये जाए है। सिद्धू ने समझाया की अगर किसी को 20 लाख रखने हो वो 200 की नोट के साथ तो गाड़ी पूरी भर जाएगी और यही अगर 2000 के नोट रहे तो वो जेब डालकर जा सकता है।
नोटबंदी समझाते हुए सिद्दू ने कहा कि नोटबंदी का मतलब होता है की बड़े नोट बंद करके छोटा नोट लाया जाये जैसे देश में पहले भी हुआ जब 10000 के नोट बंद हुए और छोटे नोट आए। वैसे ही इंग्लैंड में 5000 पाउंड बंद किये 500 पाउंड किये और 50 पाउंड पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ कि ये उलटी गंगा कैसे बहा दी गई?
सिद्धू ने कहा मैं समझाता हूँ ऐसा क्यों हुआ क्या आप उस ब्लैक मनी को गुलाबी कर रहे थे बिलकुल कर रहे थे, क्योकिं जिस को-ओपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अमित शाह है वहां 5 दिन में कैसे 735 कैसे जमा हो गए? जबकि बैंक की सालाना इनकम 13 करोड़ हो गए।
भगोड़े मोदी-चौकसी के वकील जब BJP मंत्रियों के बच्चे हैं तो सोचो अंबानी-अडानी का कौन होगा? : सिद्धू
सिद्धू ने सवाल किया कि शाह बताए की अगर 735 करोड़ पांच दिन में जमा होते मतलब ये है एक घंटे में 12 हज़ार लोगों ने ढाई ढाई लाख जमा किये अगर 12 लोग भी को ओपरेटिव बैंक जमा कर दे तो मैं टांगो के नीचे निकल जाऊंगा।
थूक से गिनने वाले 12 हज़ार लोगों के एक घंटे में दाई दाई लाख जमा करवा दिए ये नमुमकिन है। क्योंकि इससे बड़ी चोरी इससे बड़ा घोटाला इस दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता।
नोटबंदी का असर है ये है 35 लाख नौकरियां चली गई और जो लोग टैक्स नहीं भरते थे उनकी तो बात ही छोड़ देनी चाहिए।