पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताने के साथ ही अमीरों का हितैशी बताया है।

सिद्धू ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को भुखमरी की हालत पर लाकर खड़ा कर दिया, बुनकरों को नंगा कर दिया, घर बनाने वाले मजदूरों को बेघर कर दिया मोदी सरकार की यारी अडानी और अम्बानी के साथ है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के कर्ज़ डिफ़ॉल्ट होने पर उनके घर पर कुड़की करा दी, जबकि अमीरों के कर्ज़ माफ़ कर दिए गए। उन्होंने पूछा कि अंबानी और अडानी के कर्ज़ क्यों माफ किए गए?

पर्रिकर ने ‘राफेल डील’ ठुकरा दी थी मगर अंबानी के फायदे के लिए मोदी ने उड़ा दिए 62000 करोड़ !

इसके साथ ही सिद्धू ने बीजेपी को अमीरों का दोस्त बताते हुए ट्विटर पर लिखा, “नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के वकील जब भाजपा के मंत्रियों के बच्चे हैं तो सोचो अंबानी और अडानी का कौन होगा”?

बता दें कि विपक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को बचाने के लिए बतौर वकील पैसे लिए थे।

SC में बोले प्रशांत भूषण- अंबानी के पास ना जमीन थी ना हथियार बनाने का लाइसेंस, फिर भी मिल गई राफेल डील

इसी साल मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात का ख़ुलासा करते हुए कहा था, “अब ये सामने आ चुका है कि हमारे वित्त मंत्री पीएनबी स्कैम पर इसलिए चुप थे, क्योंकि उन्हें अपनी वकील बेटी को बचाना था, जिन्हें बैंक घोटाले के आरोपियों ने फ्रॉड खुलने से एक महीने पहले ही बड़ी रकम चुकाई थी।”

राहुल ने सवाल उठाया था कि, “जब आरोपियों की लॉ फर्म्स में सीबीआई ने छापेमारी की तो फिर जेटली की बेटी की फर्म पर क्यों छापा नहीं पड़ा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here