कांग्रेस पार्टी ने राफेल डील पर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राफेल डील को घोटाला साबित करने में लगी कांग्रेस ने राफेल डील के लिए जेपीसी संयुक्त संसदीय दल की जांच की मांग को दोहराते हुए कहा कि आखिर पीएम मोदी ने किसे फायदा पहुँचाने के लिए ये काम किया है।

राफेल डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के कानून मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की लिखित राय के बावजूद चौकीदार ने चोर को दरवाजे में घुसने दिया।

सुरजेवाला ने कहा कि विमान बेंच मार्क कीमत को बढ़ाकर आखिर 62 हज़ार करोड़ रुपये अधिक क्यों कर दिया जबकि यूपीए सरकार के समय कीमत काफी कम थी।

उन्होंने कहा कि जब राफेल विमान खरीदने के लिए बातचीत करने वाली समिति में इसको लेकर खासा विवाद हो गया कि बेंचमार्क प्राइस क्या होगा तब तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने बढ़ी हुई कीमत मानने से इनकार कर दिया था।

सुरजेवाला ने कहा कि जब परिकर ने बढ़ी हुई कीमत को स्वीकार नहीं किया तो उस कागज को प्रधानमंत्री के पास भेज दिया गया।कीमत बढ़ने के बावजूद पीएम मोदी ने कीमत को स्वीकार क्यों किया।कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा सवाल प्रधानमंत्री से है कि आप किसको फायदा पहुंचा रहे थे?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैंक को माफ कर दिया जो देश की सुरक्षा के साथ खेलवाड़ है और कानून मंत्रालय ने राय दी थी बैंक गारंटी फ्रांस की सरकार से ली जाए। मोदी जी ने संसद को कहा था कि यह दो सरकारों के बीच समझौता है तो फिर आर्बिट्रेशन या मध्यस्थता दसॉल्ट कंपनी और हिंदुस्तान सरकार के बीच कैसे होगा?

राफेल लड़ाकू जहाज बेहतरीन जहाज है और इसकी जरुरत है इसीलिये हम 126 राफेल लड़ाकू जहाज खरीद रहे थे। लेकिन, मोदी जी ने वैलिड टेंडर को खत्म कर 36 लड़ाकू जहाज खरीदने का सौदा कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here