बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते अपने छात्र नेता अंकिव बसोया को संगठन के सभी पदों से हटा दिया है।

इसके साथ ही एबीवीपी ने बसोया से डूसू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है। अंकिव बसोया पर दिल्ली विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री के आधार पर दाखिला लेने के आरोप हैं।

एबीवीपी के प्रदेश महासचिव भरत खटाना ने कहा कि बसोया की फेक डिग्री का मामला डूसू की छवि को ख़राब कर रहा है। इसलिए हम डीयू प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी की जाए।

खटाना ने कहा कि अगर जांच में अंकिव दोषी पाए जाते हैं तो वह कानूनी कार्रवाई का सामना ज़रूर करेंगे। अंकिव बसोया ने सितंबर में डूसू चुनाव जीता था। इस जीत के कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बसोया की डिग्री के फेक होने का दावा किया था।

ABVP ने भी माना अंकिव बसोया की डिग्री है फर्जी! सभी पद छीनकर माँगा DUSU से इस्तीफा

एनएसयूआई ने बसोया की डिग्री से जुड़े कई सबूत पेश करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। इस मामले में एनएसयूआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की है।

अंकिव बसोया के ख़िलाफ़ एबीवीपी की इस कार्रवाई पर एनएसयूआई ने प्रतिक्रिया दी है। एनएसयूआई का कहना है कि एबीवीपी ने बसोया पर यह कार्रवाई फेक डिग्री मामले में 20 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के आने वाले फैसले के डर से की है।

कांग्रेस की संयुक्त सचिव और एनएसयूआई प्रभारी रुचि गुप्ता ने फिर से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर डीयू प्रशासन अंकिव बसोया की मदद करना जारी रखता तो वे लोग अदालत में जाएंगे।

रुचि गुप्ता ने कहा, “बसोया के पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह पर चलने के कारण हमें पूरा विश्वास है कि उनका बीजेपी में लंबा और सफल करियर होगा।”

हम सरकार से नहीं वायुसेना से बात करेंगे: CJI गोगोई, अलका बोलीं- अब SC को भी झूठे मोदी पर भरोसा नहीं रहा

वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एबीवीपी के नेता अंकित बैसोया की डिग्री की जाँच होने पर डिग्री फ़र्जी पाई गई, DUSU अध्यक्ष पद भी गवाना पड़ा, अब समझे कि क्यों PM मोदी जी और मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने अब तक अपनी डिग्री की जाँच क्यों नही होने दी ;). अब की बार ना आने पाये फ़र्जी डिग्री वालों की सरकार”।

बता दें कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री की प्रमाणिकता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

डीयू में EVM से जीतने वाली ABVP जेएनयू में ‘बैलट पेपर’ से हार गई, लोग बोले- EVM बीजेपी की जान है

विपक्ष इन दोनों की डिग्री को फर्जी बताते हुए कई बार जांच की मांग कर चुका है। लेकिन अभी तक इन दोनों की डिग्री को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here