
विकास का वादा कर सत्ता पाने वाली बीजेपी विज्ञापन कर रही है। खूब विज्ञापन कर रही है।
इतना कर रही है कि साबुन, तेल, तंबाकू, गुटका और कथित फेयरनेस क्रीम की कंपनी तक से भी आगे निकल चुकी है। प्रचार करने वाले शीर्ष 10 उत्पादों में सबसे ऊपर बीजेपी का नाम है।
यह आंकड़े ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल ने जारी किए हैं। यह कांउसिल हर हफ्ते टी.वी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और कार्यक्रमों से संबंधित आंकड़े जारी करती है।
इस हफ्ते कांउसिल के अनुसार टी.वी पर पूरे देश में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापन दर्शकों को दिखाए गएं हैं। साथ ही कांउसिल ने बताया है कि 22,099 बार टी.वी पर भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापन को दिखाया गया।
TV पर विज्ञापन देने में सबसे आगे निकले मोदी, Netflix और Trivago को पछाड़ा, ये 70 साल में पहली बार हुआ है
टी.वी पर अपने विज्ञापन दिखाने के मामले में नेटफ्लिक्स दूसरे नंबर पर रहीं है। नेटफ्लिक्स के विज्ञापन टी.वी पर 12,951 बार दिखाया गया। यह बीजेपी के विज्ञापनों की तुलना में लगभग आधा है।
सामाजिक कार्यकर्ता पंखुड़ी पाठक ने मुद्दें पर प्रतिक्रिया दी है। पंखुड़ी ने लिखा है कि ‘क्यूँकि मोदी जी काम में नहीं, प्रचार में विश्वास रखते हैं।’
क्यूँकि मोदी जी काम में नहीं , प्रचार में विश्वास रखते हैं । pic.twitter.com/s1Sfp9X09X
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) November 23, 2018