देश में जारी पांच राज्यों के चुनावों के दौरान बीजेपी ने टी.वी पर विज्ञापनों के मामले में साबून, तेल, तंबाकू-गुटका के साथ-साथ गौरा बना देने का दावा करने वाली क्रीम को भी पीछे छोड़ दिया है।

अब टी.वी पर प्रचार करने वाले शीर्ष 10 उत्पादों में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी का नाम है। यह आंकड़े ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल ने जारी किए हैं। यह कांउसिल हर हफ्ते टी.वी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और कार्यक्रमों से संबंधित आंकड़े जारी करती है।

इस हफ्ते कांउसिल के अनुसार टी.वी पर पूरे देश में सबसे ज्यादा भारतीय जानता पार्टी के विज्ञापन दर्शकों को दिखाए गएं हैं। साथ ही कांउसिल ने बताया है कि 22,099 बार टी.वी पर भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापन को दिखाया गया।

टी.वी पर अपने विज्ञापन दिखाने के मामले में नेटफ्लिक्स दूसरे नंबर पर रहीं है। नेटफ्लिक्स के विज्ञापन टी.वी पर 12,951 बार दिखाया गया। यह बीजेपी के विज्ञापनों की तुलना में लगभग आधा है।

RTI: विज्ञापन पर 5000 करोड़ फूंक चुके हैं मोदी, मनमोहन ने 10 साल में भी नहीं किया था इतना खर्च

दअरसल भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी चुनावी रणनीति में बड़े बदलाव किए हैं। यह बदलाव गुजरात बीजेपी से पार्टी के केंद्र में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी के आने के बाद ही शुरू हुए थे जो आज भी जारी है।

विशषज्ञों के अनुसार, पार्टी के इन दोनों नेताओं का मानना है कि, स्थिति चाहे कैसी भी हो लेकिन प्रचार में कमी नहीं रहनी चाहिए। फिर चाहें आंकडों से खेल कर मीडिया के सवालों से बचना हो या बार-बार टी.वी की रंगीन स्क्रीन पर नोटंकी करना, किसी भी परिस्थिति में जनता के बीच पार्टी की छवि को कमजोर होने नहीं देना है।

जज लोया की ख़बर आज फिर ज़िंदा हो गई है, मीडिया चुप्पी साधेगा या अमित शाह से सवाल करेगा? : रवीश कुमार

वह कहते है कि, इनके विज्ञापनों में कई बार गलत तथ्य पेश किए जाते है, जनता के पैसे की बर्बादी से लेकर कॉरपोरेट से मिलने वाले चंदें का प्रयोग इन विज्ञापनों में बड़े स्तर पर किया जाता है। शायद ही देश की कोई राष्ट्रीय पार्टी इतना पैसा चुनावों में अपने प्रचार के लिए खर्च करती हो।

एक लोकतंत्रिक देश में एक राजनीतिक संगठन का ऐसा प्रचार हमेशा ही लोकतंत्र को कमजोर करता है और करता ही रहेगा। यह चुनावों को महंगा करके किसी आम व्यक्ति के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को समाप्त कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here