पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो अपनी देशभक्ति साबित उनके सामने नहीं सिद्द करने वाले जिनका नाम गोधराकांड में आ चुका है।

सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये जलन है कि उनको इमरान खान ने अपने शपथग्रहण समारोह में नहीं बुलाया। मगर क्या उनको इस बात की ईर्ष्या है कि वो बिना बुलाए नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान गए।

छत्तीसगढ़ ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार करने पहुंचे सिद्दू ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि कालाधन वापस लेकर आऊंगा और गरीबों को दे दूंगा मगर ये बात गरीबों के लिए जहर बनकर रह गई।

भगोड़े मोदी-चौकसी के वकील जब BJP मंत्रियों के बच्चे हैं तो सोचो अंबानी-अडानी का कौन होगा? : सिद्धू

उन्होंने नोटबंदी वो याद करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है की नोटबंदी फेल रही है क्या एक किसान जो अपने खेत में लेबर लगाता है वो चोर है इस देश में 36 करोड़ लोग काम करते है मैंने पीएम मोदी से पूछना चाहता हूँ क्या वो सब चोर है।

सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने ब्लैकमनी को हटाकर पर्पल मनी कर दिया गरीब कतारों में खड़े रहे मारे गए मगर इनके मंत्री 5 हज़ार करोड़ में शादी कर रहे है।

अमीर का चिराग जलने दो गरीब की झोपड़ी जलने दो ऐसा काम मोदी ने किया है। स्विस बैंक में काला धन मोदी सरकार के आने के बाद बढ़ गया है ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए।

‘अगर CBI चीफ़ ने ख़ुलासा UPA सरकार पर किया होता तो ‘गोदी मीडिया’ चुड़ैलों की तरह चीख रहा होता’

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले बीजेपी के टिकट से तीन बार अमृतसर से सांसद रह चुके है। मगर लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर अरुण जेटली को दे दिया गया था जिसके बाद बीजेपी अमृतसर की सीट हार गई थी

इसके बाद सिद्धू को राज्यसभा भेजा गया जहां उन्होंने कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा देकर पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here