पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ शादी की बंधन में बँध चुके हैं। उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नारी समानता के बारे में कुछ भावुक बातें लिखीं।

वो बात हम आपको बाद में बताएँगे, पहले हम आपको बताते हैं कि उनकी इस पोस्ट पर किस तरह दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को लपेटे में लिया।

विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीटर पर लिखा-

हम पहले से जानते थे कि यह शख्स बडा साहसी है। इस बार हार्दिक पटेल ने यह जो कदम उठाया है- भाई मान गये उनकी हिम्मत को। ढेरों शुभकामनाएं ।

बुलंदशहर हिंसा में मरने और मारने वाले दोनों हिंदू थे, अब बताओ हिंदुओं को किससे ख़तरा हैः हार्दिक पटेल

नरेंद्र मोदी काश आप भी इस गुजराती से कुछ बोध लेते और जसोदाबेन के साथ की कुछ तस्वीरें साझा करते।

 डिग्री का सर्टिफिकेट ना सही, शादी का तो…

जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को घेरते हुए लिखा कि, मोदी जी काश आप भी हार्दिक से सीख लेते और अपनी बीवी जसोदाबेन के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते।

अब हम बताते हैं कि हार्दिक ने क्या पोस्ट किया था-

मोदी को ‘कोटलर अवॉर्ड’ देने वाली कंपनी का पता निकला फर्जी! AAP नेता बोले- अवॉर्ड भी नक़ली और डिग्री भी

हार्दिक पटेल ने पत्नी किंजल संग शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि- हम अपनी धर्म पत्नी के साथ बराबरी का व्यवहार करेंगे। समाज व राष्ट्र से जुड़े हर फैसले में उनकी राय मशवरा लेंगे। महिला और पुरुष के बीच में व्याप्त भेदभाव को मिटाने के लिए मिलकर काम करेंगे और जिंदगी भर हम दोनों मिलकर राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए संघर्ष करेंगे। नारी शक्ति ज़िंदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here