
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा पर योगी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इस मामले पर पहले यूपी पुलिस डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि बुलंदशहर हिंसा एक बड़ा षडयंत्र था। वहां जो हुआ, वह सिर्फ लॉ ऐंड ऑर्डर का मुद्दा नहीं था, बल्कि साजिश थी।
उन्होंने सवाल उठाये कि वहां पर गायें कैसे पहुंचीं? उन्हें कौन और क्यों लाया था? किन परिस्थितियों में वे पाई गईं? कई सारे सवाल इस घटना को लेकर उठ रहे हैं।
बुलंदशहर में हुई घटना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है, अतः गौकशी से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संबंध रखने वाले सभी लोगों को समयबद्ध रूप से गिरफ़्तार किया जाए : #UPCM श्री @myogiadityanath
— Government of UP (@UPGovt) December 5, 2018
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इन सवालों पर योगी सरकार को घेरा और लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिन्दू, शहीद होने वाले जाँबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर हिन्दू और ग़ुस्से के साथ कहना पड़ेगा की हत्या करने वाला भी हिन्दू।
बुलंदशहर हिंसा में नया खुलासा: IG क्राइम ने कहा- 2 दिन पुराने थे गोवंश, संजय सिंह बोले- योगी बताए गाय किसने काटी?
अब बताओ हिन्दू को ख़तरा कौनो से है। धर्म से हिन्दू को ख़तरा नहीं है। कट्टर हिन्दू संगठन अपनी राजनीति के लिए हिन्दू की हत्या रहे हैं। राम राम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिन्दू,शहीद होने वाले जाँबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर हिन्दू और ग़ुस्से के साथ कहना पड़ेगा की हत्या करने वाला भी हिन्दू।अब बताओ हिन्दू को ख़तरा कौनो से है!! धर्म से हिन्दू को ख़तरा नहीं है।कट्टर हिन्दू संगठन अपनी राजनीति के लिए हिन्दू की हत्या रहे हैं।राम राम
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 6, 2018
बता दें कि बुलंदशहर की स्याना तहसील में सोमवार की सुबह कथित गोवंश हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ की पुलिस से हिंसक भिड़ंत हो गई थी।
बुलंदशहर में पुलिस पर पथराव करने वाले सुमित के परिवार को 10 लाख क्यों दिया गया, क्या सरकार उसे हीरो मानती है?
इसमें भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी थी और पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है।