‘नोटबंदी’ मोदी सरकार का अबतक का लिया गया सबसे बड़ा फैसला है। क्योंकि नोटबंदी ने देश को जितना प्रभावित किया है उतना किसी फैसले ने नहीं किया। नोटबंदी करने से एक झटके में लोग सड़कों पर आ गए, एटीएम की लाइनों में 100 लोगों की मौत हो गई, लाखों लोगों बेरोजगार हो गए, रियल स्टेट की बिल्डिंगें एका-एक बननी बंद हो गईं। धीरे-धीरे फक्ट्रियों में उत्पादन कम हो गया, कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई।

इसी नोटबंदी का ही असर है कि आज़ादी के बाद मोदी सरकार में सबसे ज्यादा 90 लाख लोगों का रोजगार छिन गया है। 45 सालों में वेरोजगारी सबसे ज्यादा है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार नोटबंदी से देश को क्या-क्या फायदा हुआ वो नही गिना पा रहे हैं।

बहुत से घर लुटे थे तब बहुत से लोग मरे हैं जख्म जो आज मिले थे जख्म वो अब भी हरे हैं कतारें लम्बी-लम्बी सी सुबह ओर शाम लगती थी बूढ़ी अम्मा, बिन खाए सारी रात जगती थी 8 तारीख क्या आई लोग अब फिर से डरे हैं जख्म जो आज मिले थे जख्म वो अब भी हरे हैं।

नोटबंदी के 3 साल : चिप एक्सपर्ट श्वेता सिंह का वीडियो वायरल, लोग बोले- दुःख है ‘नोबेल’ नहीं मिला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके नोटबंदी पर एक कविता लिखी है। इस कविता में उन्होंने एटीएम की लाइनों में मरे लोगों का दर्द और नोटबंदी की विभीषिका बयां की है। उन्होंने लिखा है कि, “बहुत से घर लुटे थे तब, बहुत से लोग मरे हैं। ज़ख्म जो आज मिले थे, ज़ख्म जो अब भी हरे हैं। कतारें लंबी-लंबी सी, सुबह ओ शाम लगती थी। बूढी अम्मा, बिन खाए सारी रात जगती थी। 8 तारीख क्या आई, लोग अब फिर से डरे हैं। ज़ख्म जो आज मिले थे, ज़ख्म वो अब भी हरे हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए देश में नोटबंदी का ऐलान कर दिया था। पीएम के ऐलान के बाद देश में हाहाकार मचा। दावा किया गया कि नोटबंदी से देश में काले धन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद पर लगाम लग जाएगी। लेकिन क्या नोटबंदी के तीन साल बीत जाने के बाद देश में सब कुछ ठीक है?

मोदी जी बताएं ‘नोटबंदी’ से देश को क्या-क्या फायदा हुआ? या ये पूछना भी ‘एंटी नेशनल’ है? : अजीत अंजुम

वैसे तमाम दावे बताते हैं कि, देश नोटबंदी से न तो आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है और न ही कश्मीर में पत्थरबाजी में कमी आई। देश में नकली नोटों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, सबसे बड़े 2,000 के नोट को जमा करने में बढ़ोतरी हुई है। मोदी सरकार में ही उरी, पठानकोट और बालाकोट जैसे बड़े आतंकवादी हमले हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here