कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के रुख़ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पीएम मोदी के झूठ को उजागर कर दिया है, जो वो राफेल के बारे में फैला रहे थे।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्व-घोषित क्लीन चिट के पीछे छुप जाते थे। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में झूठ को बेनकाब कर दिया है”। सुरजेवाला ने आरोप लगाते सरकार और पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से अहम तथ्यों और सबूतों को छिपाया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राफेल की कीमत 526 करोड़ से बढ़ाकर 1600 करोड़ कर दी गई और राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन के तथाकथित आधार पर सुप्रीम कोर्ट को कीमत बताने से इनकार किया गया।

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से बार-बार झूठ बोला है। सरकार ने SC को हलफनामा दिया कि CAG की रिपोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है, जिसके आधार पर फैसला सुनाया गया। हमें बाद में पता चला कि CAG रिपोर्ट तो तब तैयार भी नहीं हुई थी”।

राफेल से जुड़े लीक हुए दस्तावेजों पर सुनवाई करेगा SC, क्या चोर की चोरी पकड़ी जाएगी?

सुरजेवाला ने कहा, “यह तथ्य कि भारतीय निगोशिएशन टीम को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी सीधे कीमत पर बातचीत कर रहे थे, सुप्रीम कोर्ट से छिपाया गया”।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के झूठ का किला ध्वस्त हो चुका है। राफेल में भ्रष्टाचार के एक झूठ को छिपाने के लिए चोर चौकीदार ने सौ झूठ बोले पर आखिर में सच्चाई बाहर आ ही गई कि ‘राफेल की चोरी में चौकीदार चोर है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया। सुनवाई में कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी दे दी। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, याचिकाकर्ता के दिए दस्तावेज अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के हिस्सा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here