लोकसभा चुनाव 2019 में दोबारा सत्ता पाने के लिए छटपटा रही BJP को चुनाव आयोग ने एक बड़ा झटका दिया है। आयोग ने पीएम मोदी और बीजेपी को बढ़ावा देने वाले 24 घंटे के चैनल नमो टीवी को बंद कर दिया है।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने अपने आदेश में कहा कि यह आदेश पीएम मोदी के बायोपिक (Narendra Modi Biopic) पर ही नहीं बल्कि नमो टीवी (NaMo TV ) पर भी लागू होगा। आयोग ने पीएम मोदी के बायोपिक पर आधारित फिल्म और नमो टीवी को चुनाव बाद ही शुरु करने का आदेश दिया है।

EC के इस आदेश के बाद कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक ने ली बीजेपी की चुटकी

Election Commission द्वारा नमो टीवी बंद करने के आदेश के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने BJP की चुटकी ली है। पंखुड़ी ने ट्वीट किया, लो भाई.. Modi Biopic के बाद NaMo TV भी गया !

चुनाव आयोग ने दिया बंद करवाने का आदेश !

वहीँ कन्हैया कुमार ने लिखा, Modi Biopic पर रोक लगाने और राफ़ेल के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब नमो चैनल के साथ सख़्ती दिखाने की भी ख़बर आ रही है। लेकिन इतना तो पक्का है कि एक दिन में इतने झटके मिलने पर भी उन्हें शर्म नहीं आएगी। क्योंकि वे ‘मेरा झूठ, सबसे मज़बूत’ वाली बात में यकीन करते हैं।

आपको बताते चलें कि डीटीएच सेवा मुहैया कराने वाले टाटा स्काई ने अपने उपभोक्ता द्वारा नमो टीवी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि नमो टीवी (NaMo TV ) एक हिंदी न्यूज सर्विस है, जो राष्ट्रीय राजनीति पर ताजातरीन ब्रेकिंग न्यूज मुहैया कराती है। टाटा स्काई के इस ट्वीट ने सरकार के उस दावे का खंडन किया था जिसमें नमो टीवी को महज एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म बताकर पल्ला झाड़ लिया गया था।

किसके पैसे से चल रहा है नमो टीवी? बिना लाइसेंस दिखाए जा रहे हैं ‘मोदी भक्ति’ वाले कार्यक्रम

नमो टीवी नाम का यह चैनल 31 मार्च को अचानक लॉन्च हुआ और तभी से इसे सत्ताधारी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से लगातार प्रमोट भी किया जा रहा था। खुद पीएम मोदी भी चौकीदारों को संबोधित करने से जुड़े प्रोग्राम का इस टीवी पर प्रसारण होने की 31 मार्च को सूचना दे चुके हैं।

इस नमो चैनल और मोदी के बायोपिक को लेकर देश के राजनीतिक दलों ने BJP की काफी आलोचना की थी और इसे लोततंत्र का गला घोटने वाला बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here