पूर्व BSF जवान तेज बहादुर यादव को हर तरह से परेशान करने के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।

चुनाव आयोग की सभी शर्तें पूरी करने के बाद भी नामांकन रद्द होने से नाराज तेज बहादुर यादव ने कहा- मेरा नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया है, मुझे कल 6:15 PM तक एविडेंस पेश करने के लिए कहा गया था हमने किया, फिर भी मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया, हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

गौरतलब है कि जबसे तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है तबसे देशभर में लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है और ये सब देखकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई है क्योंकि एक बहस छिड़ गई है कि वाराणसी में चुनाव कथित चौकीदार बनाम असली चौकीदार हो चली है।

अब भीम आर्मी ने तेज बहादुर को दिया समर्थन, कहा- फर्जी चौकीदार को असली चौकीदार ही हराएगा

जिस राष्ट्रवाद की जिस पिच पर बीजेपी खेलती रही है, अब समाजवादी पार्टी ने अपना दांव खेलते हुए इस पर अपना कब्जा जमा लिया है।

तेज बहादुर यादव के लिए लोगों का समर्थन देखकर भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है इसी लिए चुनाव आयोग के जरिए तेज बहादुर यादव के नामांकन रद्द करवाने का भी आरोप भाजपा पर ही लग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here