समाजवादी पार्टी ने ख़ुद को चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देश के असली चौकीदार बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को टिकट देकर कर वाराणसी लोकसभा सीट के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

पीएम मोदी को चुनौती दे रहे तेजबहादुर को कई राजनीतिक दलों के साथ ही कई समाजसेवी संगठनों का भी समर्थन मिलना शुरु हो गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बाद अब दलित संगठन भीम आर्मी ने भी तेजबहादुर को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

इस बात की घोषणा संगठन के संस्थापक चेद्रशेखर आज़ाद ने की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेगा और दलित मतदाताओं को एकजुट कर बीजेपी को हराने की भरपूर कोशिश करेगा। उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि वह सप्ताह के आखिर में तेजबहादुर के लिए प्रचार करने वाराणसी जाएंगे।

अब योगी के मंत्री ने मोदी के बजाए ‘असली चौकीदार’ पर जताया भरोसा, तेज बहादुर को दिया समर्थन

चंद्रशेखर ने कहा कि मैं उनके लिए प्रचार करूंगा, ना केवल इसलिए कि वह सपा-बसपा उम्मीदवार हैं बल्कि इसलिए कि हमारे दिल में सशस्त्र बलों के लिए बड़ा सम्मान है। जबकि भाजपा ने वोटों के लिए सुरक्षाबलों की वीरता का दुरुपयोग किया। चंद्रशेखर ने कहा कि यादव देश के असली चौकीदार हैं और वह फर्जी चौकीदार को हराएंगे। दलित समुदाय हर संभव तरीके से उनका समर्थन करेगा।

बता दें कि तेज बहादुर 2017 में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक वीडियो जारी करके जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। तभी से वह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

बनारस की जनता ने मन बना लिया है कि असली चौकीदार को लाएंगे नकली चौकीदार को भगाएंगे : तेज बहादुर

बीते दिनों ही तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया था कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने तब कहा था कि मैंने भ्रष्टाचार का मामला उठाया लेकिन मुझे बर्खास्त कर दिया गया। मेरा पहला उद्देश्य सुरक्षा बलों को मजबूत करना और भ्रष्टाचार खत्म करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here